एनएसएस स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय विश्वविद्यालय स्तर शिविर में हासिल किया अनुभव

ऐलनाबाद , 17 फरवरी,( एम पी भार्गव ) आज ऐलनाबाद क्षेत्र के एक मात्र राजकीय महाविद्यालय चौधरी मनी राम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मीठी सुरेरां एन एस एस ईकाई के 5 स्वयंसेवक राजकीय महाविद्यालय भट्टू कलाँ में दिनांक 10 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय स्तर के सात दिवसीय एन एस एस शिविर में भाग लेकर महाविद्यालय में सफलतापूर्वक लौटे। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजवीर सिंह के नेतृत्व में लौटे इन स्वयंसेवकों ने शिविर के दौरान सामाजिक कार्य, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया।
कालेज में आयोजित स्वागत समारोह में इंचार्ज श्री दलिप सिंह ने स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
स्वयंसेवकों ने इस अनुभव को जीवन का अनमोल हिस्सा बताते हुए समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उनके अनुभवों से कालेज के अन्य विद्यार्थियों ने भी प्रेरणा प्राप्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.