ऐलनाबाद, 19 मार्च ( एमपी भार्गव): स्थानीय सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा.अमनप्रीत कौर की अध्यक्षता तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजवीर के संयोजन में “यूथ फॉर माई भारत और यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी “ थीम के साथ एन एस एस इकाई के सात दिवसीय शिविर का आगाज किया गया। इस शिविर की शुरुआत सभी के हार्दिक अभिनंदन, एनएसएस गीत तथा दीप प्रज्वलन से की गई। इस कैंप की शुरुआत में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मजबूत स्तंभ रहे पूर्व कार्यकारी प्राचार्य डा शीशपाल हरडू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वयं सेवकों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया।राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास करना है । इससे देश का युवा वर्ग जन-कल्याण की भावना से राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ता है । साधारण शब्दों में यह योजना मुख्य रूप से भटके हुए लक्ष्यविहीन युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक और जन-कल्याणकारी कार्यों की दिशा में मोड़ती है तथा शैक्षिक बातों को यथार्थ से जोड़कर युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा हेतु अभिप्रेरित करती है । डा. हरडू को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।एन एस एस इकाई के इंचार्ज प्रो. राजवीर ने भी स्वयं सेवकों को संबोधित संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव करके राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं।और सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा सभी एनएसएस विद्यार्थियों से सांझा की और कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डा. अमनप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज की सेवा करने का अवसर मिलता है महान पुरुषों के उदाहरण उदाहरण देते हुए सेविकाओं को अनुशासित व समर्पित होकर समाजिक कार्यों के लिए श्रम दान देने के लिए प्रेरित किया इस शिविर में लगभग पचास छात्र छात्राएं भाग ले रहें हैं यह कैम्प 18 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा। इस शिविर में स्वच्छ भारत अभियान ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत अभियान , सड़क सुरक्षा मतदाता जागरूकता रैली व पानी की उपयोगिता और इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीसरे सत्र में डा सुगन सिंह द्वारा “सरकार की विभिन्न योजनाओं “ पर प्रेरणादायक भाषण दिया गया और छात्राओं को प्रेरित किया।तत्पश्चात् पौधारोपण भी किया गया। मंच संचालन एनएसएस विधार्थी युवराज तथा प्रो. राजवीर ने किया ।इस अवसर पर प्रो.राजवीर के साथ प्रो. दलीप सिंह, प्रो. कुलजीत कौर डा. सुगन सिंह,प्रो. सुरेश कुमारी, डा. साधा सिंह,डा. जोगिंद्र सिंह, प्रो. प्रवीण अग्रवाल, प्रो. राजेश, प्रो. अशोक कुमार तथा गैर – शैक्षणिक कर्मचारी , तथा सभी एन एस एस विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।