राजकीय कॉलेज में एन एस एस कैंप तथा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

ऐलनाबाद ,8 अप्रैल ( एम पी भार्गव ,) स्थानीय चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, ऐलनाबाद में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सज्जन कुमार के आदेशानुसार एनएसएस प्रभारी प्रो. राजवीर के संयोजन में एनएसएस यूनिट की तरफ़ से एक दिवसीय कैम्प तथा भारत विकास परिषद की तरफ से ‘आखों की जाँच का फ्री शिविर’ का आयोजन किया गया।इस समारोह में ईश कुमार मेहता अध्यक्ष भारत विकास परिषद एलेनाबाद ने मुख्य वक्ता रूप में शिरकत की उनके साथ राधा कृष्ण पटीर, ज्योति मेहता तथा सचिव राकेश ढूँढाड़ा जी वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस कार्यक्रम में सबसे पहले प्राचार्य डा.सज्जन कुमार व डा. सुगन सिंह द्वारा आए हुए मेहमानों का बुक्के भेंट करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. सज्जन कुमार ने अपने भाषण में बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में आंखें भगवान का सबसे अच्छा उपहार हैं।जब तक हमारी दृष्टि सही है, तब तक हम इसके महत्व से अवगत नहीं हैं।आंखें हमें दुनिया को देखने और समझने की सामर्थ्य प्रदान करती हैं। वे हमें रंग, रूप, चीजों की दूरी, और अन्य चीजों को देखने में मदद करती हैं। हम आंखों की मदद से अपने परिवार, दोस्त, और दुनिया के साथी को भी देख सकते हैं, जो हमारे जीवन में खास होते हैं।इसलिए इनकी देखभाल करना हमारे लिए बहुत जरूरी है।

इस शिविर का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है। कॉलेज प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के शिविर का आयोजन करता रहेगा।महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर भारत विकास परिषद एलेनाबाद तथा सीएमआरजे महाविद्यालय के साथ ‘एमओयू’ स्थापित किया गया जिसकेजिसके अंतर्गत दोनों संस्थाओं के बीच विभिन्न संसाधनों का आदान प्रदान करके चहूँमुखी विकास किया जाएगा।इस अवसर पर प्राचार्य डा सज्जन कुमार ने कहा कि यह एक ऐसा सहमति ज्ञापन है जिसे सांझे हस्ताक्षर के साथ तैयार किया गया है जो कि इस महाविद्यालय के विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा ।इसके अंतर्गत महाविद्यालय की किसी भी समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में महाविद्यालय के बच्चों के साथ साथ आस पास के ग्रामीण लोग तथा अभिभावकों समेत एक सौ तीस लोगों ने आंखें चेक करवाई। डा. सुभाष सैनी द्वारा चेकअप करके दवाइयां भी वितरित की गई और चश्मा भी उपलब्ध कराया गया ।सायंकालीन सत्र में महाविधालय प्रांगण में प्लास्टिक मुक्त तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस कैम्प में महाविद्यालय के एनएसएस तथा रेडक्रॉस सोसाइटी के विद्यार्थी पदाधिकारियों ने अनुशासन और प्रबंधन में अहम भुमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता तथा वशिष्ठ अतिथि का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर महाविधालय के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्य के साथ भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.