Mirzapur: बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों की नहीं अब खैर, कड़ी कार्रवाई का करना पड़ेगा सामना

जिलाधिकारी ने मण्डलीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मण्डलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में कूड़े की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि कूड़ा केवल चिन्हित स्थलों पर ही एकत्रित किया जाए। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों से बात की और ओपीडी में बच्चों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने पाया कि बच्चों के लिए केवल एक ही ओपीडी संचालित हो रही है और उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्ष में ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताई और सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग व्यवस्था और रास्तों की मरम्मत के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा काउंटर पर दवाओं की उपलब्धता की जांच की और पाया कि कुछ डॉक्टर मरीजों को बाहर से दवा खरीदने का निर्देश दे रहे हैं। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, चीफ फार्मासिस्ट राममूरत सिंह के खिलाफ इंडेक्स न दिखाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सिटी स्कैन मशीन के जल्द संचालन के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को बाहर न जाना पड़े।

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील श्रीवास्तव और अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.