हिंदुस्तान में कोई भ्रस्टाचारी बचेगा नहीं, उसे हिसाब देना ही पड़ेगा- सुरेश राणा

जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है- सुरेश राणा

बदायूँ। भाजपा के राष्ट्रीय आवाहन पर आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य वक्ता मा. पूर्व कैबिनेट मंत्री/क्लस्टर प्रभारी बदायूँ सुरेश राणा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, एमएलसी/लोकसभा प्रभारी महाराज सिंह, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बदायूँ विधानसभा प्रभारी रवि रस्तोगी, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य उपस्थित रहे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री/क्लस्टर प्रभारी बदायूँ सुरेश राणा ने कहा हम सभी ने रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के भाईचारे का दिल्ली शो देखा, हमने देखा कि भ्रष्टाचारी किस घमंड से अपने भ्रष्टाचार को जस्टिफाई कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ मगर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं, कि भ्रष्टाचारी को बचाओ। साथ ही उन्होंने कहा मोदी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है और मोदी अपने परिवार को भ्रष्टाचार्यों से बचने की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा यह मोदी की गारंटी है। सपा में सब जानते हैं कि इन्होंने किस तरह से भ्रष्टाचार किया है भ्रष्टाचार तो पूरा देश जानता ही है लेकिन इनके परिवारवाद से भी प्रदेश की जनता पीड़ित रही है जो पार्टी कभी कांग्रेस को देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी कहां करती थी आज उन्हीं की साथी बनी हुई है। आम आदमी पार्टी कहती है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के समर्थन में रैली हो रही है कांग्रेस कहती है कि यह किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं बल्कि पूरे गठबंधन की रैली है कांग्रेस आम आदमी पार्टी दिल्ली में तो इलू-इलू कर रही है, लेकिन पंजाब में हम आपके हैं कौन हो रहा है। उन्होंने कहा आज कल देश में विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रष्टाचार को मेडल की तरह पेश करने का फैशन चल रहा है उनका भ्रष्टाचार ही उनका शिष्टाचार बन गया है, मामला कोर्ट में हो तब भी इन सबको चिल्लाना है, कोर्ट में दलीलें काम नहीं करती तो बाहर हल्ला मचाते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.