अनिश्चित कालीन धरना पांचवे दिन भी रहा जारी निर्वाण फाउंडेशन

Holi Ad3

मोदीनगर तहसील क्षेत्र में सामाजिक संस्था निर्वाण फाउंडेशन के तत्वाधान में अबूपुर मुख्य मार्ग को लेकर धरना पांचवे दिन भी जारी रहा, संस्था के संस्थापक ईश्वर चंद्र एवं समाज सेवी हरेंद्र शर्मा लगातार अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। प्रधान पति कृष्णवीर जून क्षेत्रीय सचिव के साथ मौके का मुआवना कर चले गये कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया।

धरने पर युग शक्ति क्रन्तिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य प्रेम स्वरूप शुक्ला ने संगठन के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ जोर शोर से समर्थन किया। जिसमें सीमा शर्मा, नागेश कुमार, वीणा शर्मा नीलम, जयप्रकाश शर्मा, दीपक, अंकित शर्मा, राजीव शर्मा विलियम, गौरव, पंकज शर्मा, पूनम, आरती देवी, मोहित, भोला शंकर शर्मा, टीडी, उज्वल, हिमांशु, नितिन उमेश, गौतम, ओमकार, अमित अग्रवाल, विनय गर्ग मोनू, कपिल, रिजवान, सलमान आदि लोग उपस्थित रहे।

Holi Ad2

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.