मीरापुर। संभलहेडा गंगनहर के निकट नवनिर्मित सम्भलहेड़ा पुलिस चौकी पर सर्वप्रथम हवन पूजन किया गया तथा बाद में इंस्पेक्टर मीरापुर ने फीता काटकर लोकार्पण किया। मीरापुर थाने की संभलहेडा पुलिस चौकी पानीपत खटीमा राजमार्ग के चौडीकरण की जद में आ गई थी। जिसके बाद गंगनहर पुल के निकट पुनः सम्भलहेड़ा पुलिस चौकी का निर्माण किया गया।
मंगलवार की सुबह इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह, एसआई राम खिलाडी शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने चौकी परिसर में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति दी तथा विधिवत पूजा-अर्चना की।तथा इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह ने ग्राम चौकीदारों को गर्म वर्दीया वितरित कर सभी पुलिसकर्मियों के साथ चौकी परिसर में पौधे रोपित किए।
इसके बाद यहां पर आए हुए अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया। बता दें कि चौकी का लोकार्पण करने के लिए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन बुढ़ाना क्षेत्र में दरोगा की मृत्यु होने के कारण वह उपस्थित नहीं हो सके। जिस पर मीरापुर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने चौकी का लोकार्पण किया। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार मिश्रा, रामराज इंस्पेक्टर सीता सिंह, एसएसआई धर्मवीर कर्दम, एसआई शेरसिंह, ललित कुमार, जयप्रकाश गौतम, धनवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह तथा हैडकांस्टेबल सूरज कुमार, कालूराम व कांस्टेबल, प्रवीण कुमार, ललित कुमार, सुनील आदि मौजूद रहे।