जिम ट्रेनर दीपक की मौत के मामले में नया मोड़!

पत्नी ने सास और ससुर के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

मेरठ। जिले के गंगानगर क्षेत्र के ईशापुरम निवासी जिम ट्रेनर दीपक की मौत के मामले में जो कहानी सामने आ रही है उसको सुनकर हर कोई हैरान है। दीपक की पत्नी शीतल ने पति की हत्या में सास और ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दीपक के माता-पिता से पूछताछ कर रही है। दोनों को पुलिस ने घर के अंदर हिरासत में ले लिया है। वहीं, दीपक के पिता हवा सिंह की तरफ से दी गई तहरीर में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही गई है। गंगानगर थाना क्षेत्र की ईशापुरम कॉलोनी में रहने वाले हवलदार हवा सिंह तेवतिया सेना से रिटायर हैं। उनके तीन बच्चों में बेटी ज्योति, छोटा बेटा पंकज और बड़ा बेटा दीपक था। दीपक पहले जिम में ट्रेनर था। आजकल वह कुछ नहीं करता था। दीपक की शादी दो साल पहले बुलंदशहर के स्याना निवासी शीतल से हुई थी। उसके नौ महीने की बेटी मान्या है। गुरुवार को दीपक की पत्नी शीतल ने गंगानगर थाने पहुंचकर जो तहरीर दी है उसमें बताया है कि शाम पांच बजे वो पहले फ्लोर पर बेटी के साथ बैठी थी। दीपक ग्राउंड फ्लोर पर पिता हवा सिंह और मां संता के साथ था। दीपक की चीख सुनकर शीतल नीचे दौड़ी तो उसने देखा कि ससुर हवा सिंह ने दीपक के पेट में चाकू घोंपा हुआ था। मां संता ने दीपक के पैर पकड़ रखे थे।

कमलेश बहादुर, एसपी देहात ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दीपक की पत्नी की तहरीर पर ससुर हवा सिंह और सास संता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। दोनों घर में हिरासत में हैं। साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। दीपक के पिता की तरफ से भी आत्महत्या किए जाने की तहरीर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.