गाजियाबाद, 29 मार्च: खतौली के भंगेला गांव में हुए पिंकी शर्मा मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पिंकी शर्मा पर अपने पति को कॉफी में जहर देने का आरोप लगाया गया था, लेकिन अब इस मामले में पिंकी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उनके पति ने उन्हें फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 25 मार्च 2025 को रात्रि करीब 9:30 बजे, खतौली थाना क्षेत्र के ग्राम भंगेला में एक महिला सन्ना उर्फ पिंकी शर्मा (पत्नी अनुज कुमार) पर अपने पति अनुज कुमार को कॉफी में जहर देने का आरोप लगा था। पुलिस को सूचना मिलने पर, थाना खतौली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित अनुज कुमार को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिंकी शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
पिंकी शर्मा का वीडियो आया सामने
अब एक वीडियो सामने आई है, जिसमें पिंकी शर्मा गाजियाबाद महिला थाने के बाहर अपनी बात रखते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति अनुज कुमार के किसी और महिला के साथ संबंध हो सकते हैं, जिसके चलते वह पिंकी को पसंद नहीं करता था और उस पर घरेलू हिंसा करता था।
पिंकी के अनुसार, उसने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद गाजियाबाद महिला थाने में दोनों की काउंसलिंग चल रही थी। पिंकी का दावा है कि पति अनुज ने उसे फंसाने के लिए जहर देने की झूठी कहानी रची।
पुलिस कर रही है मामले की दोबारा जांच
इस नए खुलासे के बाद पुलिस मामले की दोबारा जांच कर रही है और पिंकी शर्मा के बयान की सत्यता की पुष्टि करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी सबूतों और गवाहों की बारीकी से जांच की जाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके।