राजस्थान रोडवेज की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रो मे चलने वाली बसों के लिए हनुमानगढ़ जिले में प्रस्तावित नए रूट 

• 1. हनुमानगढ़ से पीलीबंगा – वाया : डबली बास मिढ़ा, डबली बास पेमा,अयालकी, हांसलिया, सराववाला ( 4 फेरे )

• 2. हनुमानगढ़ जंक्शन से सूरतगढ़ – वाया : श्रीनगर, फतेहगढ़, बहलोलनगर, सहजीपुरा, कालीबंगा, दौलतावाली, बड़ोपल, मानकथेडी ( 4 फेरे )

• 3. हनुमानगढ़ से सांगरिया – वाया : झाम्बर, शेरेका, मसानी, तंदुरवाली, सुरेवाला, नाईवाला. कुलचंद्र, बशीर, सालीवाला, रतनपुरा (4 फेरे )

• 4. हनुमानगढ़ से टिब्बी – वाया : अमरगढ़, किशनपुरा, चक हीरासिंह वाला, बोलांवाली, सालीवाला, बशीर, तंदुरखाली ( 2 फेरे )

• 5. हनुमानगढ़ से पल्लू – वाया : गुरुसर, मुण्डा, मोहनमगरिया, रणजीतपुरा, 4 डीडब्ल्यूएम, रामपुरा, किकरालिया, न्यौलखी, झेदासर, मायला, लखेरा ( 2 फेरे )

• 6. हनुमानगढ़ से धानसिया – वाया : सीलवाला खुर्द, मसीतावाली, रामपुरा, चहुवाली, थालड़का, टोपरिया, किकरवाली, सोनडी, अरडकी, गोरखाना, खुईया, धानसिया ( 2 फेरे )

• 7. हनुमानगढ़ से भादरा – वाया : चक सरदारपुरा, बडबिराना, ललाना, घेउ, जाटान, रासलाना, डूंगराना ( 2 फेरे )

Leave A Reply

Your email address will not be published.