स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर ‘चूड़ियां’ दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से बदसलूकी का मामला तुल पकड़ चुका है। स्वाति मालीवाल मारपीट मामलें के विरोध में प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम से इस्तीफे की मांग की है. इस घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की है. महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ‘चूड़ियां’ दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है, “दिल्ली के सीएम को बयान देना चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. स्वाति मालीवाल को इंसाफ मिलनी चाहिए.”

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा के एक अन्य कार्यकर्ता का आम आदमी पार्टी वाले आरोप लगाते हैं कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं, लेकिन आप नेताओं ने जो स्वाति मालीवाल के खिलाफ जो आपराध किया है, वो क्या है? दरअसल, 13 मई 2024 को आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले की घटना के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली पुलिस को बताई आपबीती
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. अपने बयान में उन्होंने विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाए हैं. सांसद मालीवाल के बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

इसके अलावा, बीती रात स्वाती मालीवाल का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल चेकअप भी कराया गया. उनका मेडिकल चेकअप तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला.

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (17 मई) को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर दर्ज होने के साथ ही दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार देर रात को विभव कुमार के घर पहुंची जहां वो नहीं मिले. इस दौरान उनके घर पर केवल उनकी पत्नी मौजूद थीं. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस का 10 टीमों को गठित किया गया है.

इसके अलावा राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने विभव कुमार को शुक्रवार की सुबह 11 बजे संज्ञान लेते हुए, पेश होने का आदेश दिया था. वहीं सूत्रों की मानें को विभव कुमार को गुरुवार (16 मई) की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ देखा गया था. जहां वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस मामले को लेकर बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भी जा सकती है.

https://x.com/AHindinews/status/1791316369478435011

Leave A Reply

Your email address will not be published.