नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा और असम को देंगे 79 हजार करोड़ की सौगात, मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी 2,045 करोड़ की तीन परिवर्तनकारी राजमार्ग परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के लिए ओडिशा व असम के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर लगभग 2:15 बजे ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी असम रवाना हो जाएंगे। असम में प्रधानमंत्री मोदी 11 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे।

मां कामाख्या दिव्य परियोजना का शिलान्यास

पीएम मोदी आज ओडिशा के संबलपुर में 2400 के मेगा थर्मल पावर प्लांट एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधारशिला रखेंगे और इसके अलावा असम में मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कारिडोर) का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के तहत देश के लाखों हिंदू श्रद्धालुओं के लिए कई विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेगी।

  1. ओडिशा को नेशनल गैस ग्रिड से जोड़ने को 2450 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का उद्घाटन भी आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
  2. इस योजना के तहत 412 किमी लंबी धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड को जगदीशपुर-हल्दिया व बोकारो-धामरा प्रोजेक्ट से जोड़ जा रहा है।
  3. प्रधानमंत्री मोदी 2,045 करोड़ की तीन परिवर्तनकारी राजमार्ग परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।
  4. प्रधानमंत्री मोदी संबलपुर में IIM कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
  5. पीएम मोदी आज शाम को गुवाहाटी में 11,599 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  6. 498 करोड़ रुपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना की नींव रखेंगे। गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को जुलाई तक पूरा किया जाएगा। मंदिर धाम को छह लेन की सड़क से जोड़ने को 358 करोड़ रुपए की परियोजना शुरू होगी।
  7. पीएम मोदी 300 करोड़ की काझीरंगा कुठोरी से दिफू तक चार लेन की सड़क की भी आधारशिला रखेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.