न माया मिली न राम! चोरों से हुई एक गलती, ATM में आंखों के सामने जलकर राख हुए साढ़े 27 लाख के नोट

Faridabad News फरीदाबाद के पाली बड़खल रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश रुपये निकालने की कोशिश में नाकाम रहे। इस दौरान एटीएम में आग लग गई और साढ़े 27 लाख रुपये जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस मामले के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया।

फरीदाबाद। Faridabad Crime हरियाणा के फरीदाबाद में डबुआ थाना क्षेत्र के पाली बड़खल रोड पर लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपये निकालने चाहे। बदमाश इसमें सफल तो नहीं हो सके, पर इस चक्कर में साढ़े 27 लाख रुपये जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

कैश टेलर एजेंसी में कार्यरत सत्यम ने बताया कि पाली बड़खल रोड पर लगे एसबीआइ के एटीएम वह रुपये डालने का काम करते हैं। एटीएम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड जब सुबह ड्यूटी पर आया तो उसने देखा कि एटीएम में आग लगी हुई है। अंदर से धुआं भी निकल रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत फोन करके सत्यम को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सत्यम मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। जब पुलिस की मौजूदगी में मशीन को खोलकर देखा तो रुपये के कई बंडल जले हुए थे।

साढ़े 27 लाख के नोट जलकर हुए राख
उन्होंने इसके बारे में अपनी एजेंसी को जानकारी दी। एजेंसी की अनुमति मिलने के बाद जब जले हुए रुपयों की गिनती की गई तो जले हुए साढ़े 27 लाख रुपये निकले। चोर एटीएम को काटने में सफल नहीं हो सके। डबुआ थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.