एमए भूगोल प्रथम सेमेस्टर में नेहा रही अव्वल

सिकंदराबाद – चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने जेएस पीजी कॉलेज का एमए भूगोल प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया।घोषित परिणाम में छात्रा नेहा ने सर्वाधिक 73.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. गजनफरउल्लाह ने बताया कि एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 26 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। जिसमें छात्रा नेहा ने 73.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम,अमृता ने 72.2 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय व छात्र अंकित कुमार ने 71.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही छात्रा प्रियांशी 70.8 प्रतिशत अंक पाकर चौथे स्थान पर रही। अन्य छात्र-छात्राएं भी बेहतर अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए है। कॉलेज प्रबंधक नितिन भटनागर व प्राचार्या डॉ. स्वप्रा उप्रेती ने छात्र-छात्राओं को सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.