ऐलनाबाद। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद ऐलनाबाद ने बालिका दिवस के उपलक्ष में “एक शाखा एक गांव” योजना के तहत गोद लिए गए गांव नीमला के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में 210 जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत:
मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नीमला के सरपंच श्री सुरजीत भाटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा प्रकल्पों की समाज को आज सख्त जरूरत है और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता:
यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक प्रदीप गाबा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने परिषद द्वारा देशभर में संचालित सेवा और संस्कार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमला के प्राचार्य महेंद्र सिंह और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सदस्यों का योगदान:
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें शाखा अध्यक्ष ईश कुमार मेहता, सचिव राकेश ढुंढाड़ा, कोषाध्यक्ष भभूति प्रसाद गर्ग, संयोजक राधा कृष्णा पटीर, और अन्य सदस्य शामिल थे।
स्कूल स्टाफ की सहभागिता:
विद्यालय से भूप कुमार, गुरमीत सिंह, विनोद कुमार, रमेश कंबोज, और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
समाज में सेवा का संदेश:
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के इस प्रयास ने सेवा और सहयोग की भावना को सशक्त किया। बच्चों को जर्सियां बांटकर न केवल उनके जीवन में गर्माहट लाई गई, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ाने का प्रयास किया गया।
भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद द्वारा जरूरतमंद बच्चों को जूते व जुराबे वितरित की
भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद की तरफ से आज 22 जनवरी को बालिका दिवस के उपलक्ष में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ,ममेरा रोड में बच्चो को जूते और जुराबों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे सबको अयोध्या मे भगवान रामलला के मंदिर के स्थापना दिवस की बधाई दी गई। आज के इस कार्यक्रम मे शाखा प्रमुख नरेन्द्र सपरा,डॉक्टर सुरेंद्र गुप्ता , भोजाराम मेहता , के सी छापोला, मंजीत ढींगरा , विनोद गीगोरानी, श्याम सुंदर जालान ,एडवोकेट प्रवीण शर्मा, डॉक्टर राजगोपाल बेनीवाल, अनिल सोनी, श्रीमती उषा मेहता , महिला प्रमुख श्रीमती गीता बेनीवाल, शाखा सचिव अंजू जालान ,विधालय परिवार आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कुल लाभार्थी:100 बच्चे और 10 कर्मचारी