उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बिजली विभाग पर साधा निशाना, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
रामपुर: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सीएन से लेकर एसडीओ तक सभी हठधर्मिता पर उतरे हुए हैं और मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी योगी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं और रामपुर की जनता के काम नहीं हो रहे हैं। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और उन्हें बिजली कनेक्शन भी नहीं दिए जा रहे हैं।
संदीप अग्रवाल ने आगे कहा कि शहर विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ डीएम रामपुर को पत्र लिखकर शिकायत की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बिजली कर्मियों की मनमानी दिखाई दे रही है, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों को बिना भेदभाव के काम करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ ऊपर तक शिकायत की जाएगी और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
संदीप अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों को रामपुर से अपना ट्रांसफर कर लेना चाहिए, ताकि जनता और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।