रामपुर। रामपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, जो कि मध्य प्रदेश से आते हैं और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे, उनको रामपुर पहुंचकर जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने उनका स्वागत किया और आवास पर एक छोटी बैठक आयोजित की गई जिसमें चल रहे लोकसभा के चुनाव पर चिंतन मंथन हुआ और काम हो रही वोटिंग परसेंटेज साथी किस प्रकार से वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाया जाए और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और वार्ता की, साथ-साथ उन्होंने रामपुर में हुए लोकसभा चुनाव पर चर्चा करी और चुनाव का हाल जाना, उसके बाद आगामी कार्यक्रम के लिए बरेली लोकसभा क्षेत्र के मीरगंज क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।। बैठक में जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रघुवीर सिंह, दिनेश शर्मा, शुभम सिंह, सुरेश दिवाकर, अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।