उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने डिप्टी कमिश्नर जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र को सौपा ज्ञापन

रामपुर। आज दिनांक 9.7.2024 को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी जी द्वारा डिप्टी कमिश्नर   जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र को ज्ञापन सौपा गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि रामपुर नगर मे दोनों उद्योग क्षेत्र पूर्ण रूप से भर चुके हैं जिसकी वजह से छोटे-छोटे लघु उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहे हैं जिसकी बजह से शहर में बेरोजगारी का भारी भरकम वातावरण बन गया है बेरोजगारी उत्पन्न होने से रामपुर का व्यापार अत्यधिक ज्यादा पीछे हो गया है।

इस संबंध में पूर्व में भी अनेकों बार अवगत विभाग को कराया जा चुका है लेकिन उद्योग की स्थापना के मुद्दे पर जानबूझकर लापरवाही की जा रही है जिसकी वजह से हमारा शहर पिछड़े शहर की गिनती में आ गया है लेकिन अब व्यापार मंडल रामपुर को पुनः उद्योग और व्यापार की नगरी बनाएगा और जिला उद्योग बंधु की बैठक में इस समस्या को स्थाई रूप से सहमति कर कर बेरोजगारी दूर करने हेतु उद्योग क्षेत्र व औद्योगिक जॉन की स्थापना कराई जाएगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, युवा नगर के अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल, अब्दुल बासिक, बाबर खान भट्टे वाले, दिलशाद अहमद, इमरान खान ,शराफत खान, विजय सैनी, मकसूद हुसैन ,सरदार रविंद्र सिंह टोनी मनजीत सिंह सिंपल, विजय अग्रवाल, अब्दुल इमरान खान ,प्रवीण गुर्जर आदि सैकडो की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.