
रविवार दिनाँक 2 मार्च को राष्ट्रीय खिलाड़ी ओमवीर सैन को मोदीनगर विधायिका श्रीमती मंजू शिवाच द्वारा पुष्पगुच्छ व शाल ओढ़ाकर विवेकानंद एकेडमी, संतपुरा में सम्मानित किया गया।
विधायिका ने अभी कुछ दिन पहले भी विधानसभा में सरकार से मोदीनगर क्षेत्र के खिलाडियो की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए खेल स्टेडियम व अन्य संसाधनों की मांग भी उठायी थी।
राष्ट्रीय खिलाड़ी ओमवीर सैन ने हाल ही में आगरा में हुई 6 टीमों की नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से जम्मू कश्मीर को हराकर जीत हासिल की और फिर बनारस में आयोजित हुई दिव्यांग dpl में भी शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए सन 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत के हीरो रहे दिलीप वेगस्कर ने उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शामिल सीनियर कोच समीर कुमार ने मोदीनगर क्षेत्र में साई के स्थानीय केन्द्र की स्थापना के विषय मे चर्चा उठायी जिसका विधायिका द्वारा शासन में पत्र लिखकर आवेदन करने में सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर समाजसेवी जयकिशन बालियान, पंकज राणा, रूपेश बालियान, रवि बलियान, सोनू दत्ता, ओमप्रकाश कश्यप, विशाल रोहिल्ला व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
