ऐलनाबाद ( एम पी भार्गव ): हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार, 08 मार्च को सिरसा न्यायालय परिसर, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली और ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करना और जनता को सुलह-समझौते के माध्यम से न्याय दिलाना है।