- रिपोर्ट: एम पी भार्गव
सिरसा: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार 14 दिसंबर को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली और ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में पक्षकार स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केसों के निपटारे के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशों के तहत समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत की प्रक्रिया संक्षिप्त और सरल होती है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामले का समाधान किया जाता है।