नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया फाउंडेशन व शहर के समाजसेवियों ने 41 हजार से की मदद वर वधु को दिया आशीर्वाद
मोदीनगर नगर की एक धर्मशाला में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया फाउंडेशन एवं नगर के समाजसेवियों द्वारा निर्धन कन्या विवाह के लिए 41 हजार सो रुपए नगद धनराशि देकर वर वधु को सदा सुखी रहने का आशीर्वाद दिया
विवाह समारोह में नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली ने कहा लोगों की सेवा करना ही मानवता की मिसाल को कायम करना है अगर आपके पास कोई व्यक्ति आ रहा है उसकी समस्याओं को सुनकर उसकी मदद अवश्य करनी चाहिए इस दौरान उन्होंने वर वधु के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की वही नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र भारती ने कहा कि उनकी संस्था जाति धर्म से अलग हटकर असहाय लोगों की मदद करने का काम कर रही है जो निरंतर आगे भी जारी रहेगा इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली,समाजसेवियों एवं नेशनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की इस मौके पर सभासद गुलाब सिंह, समाजसेवी जगपाल ठेकेदार,शिवम चौधरी, हकेंद्र कुमार, हरेंद्र शर्मा, कपिल देव, सुनील फफराना, हरिओम सिंह,आशु सेन सहित पत्रकार प्रशांत नेहरा,राशु मलिक आदि मौजूद रहे।