अमृतसर: अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने नारायण सिंह चौड़े के खिलाफ तीखा बयान देते हुए कहा कि चौड़ा ने सुखबीर सिंह बादल पर हमला नहीं किया, बल्कि उनका निशाना सचखंड श्री दरबार साहिब था। मजीठिया ने आरोप लगाया कि चौड़ा पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट है और उसके भाई के कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा से करीबी संबंध हैं।
मजीठिया ने मीडिया से बातचीत में बताया, “नारायण सिंह चौड़ा खालिस्तानी समर्थक नहीं, बल्कि पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि चौड़ा के भाई के कांग्रेस से संबंधों के बारे में सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी हैं। मजीठिया ने यह सवाल उठाया कि पुलिस की मौजूदगी में दरबार साहिब के पास इस तरह की घटना कैसे हो सकती है, जो पुलिस की बड़ी विफलता है।
मजीठिया ने आगे कहा, “नारायण सिंह चौड़ा पर पहले से आपराधिक मामले चल रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। आज जब वह दरबार साहिब आया, तो सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थीं?”
इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई है, और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरकार इतनी बड़ी घटना कैसे हुई।