रामलीला महोत्सव में भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन व आरती के साथ नारद मोह लीला का हुआ मंचन

नारद मोह की लीला में विष्णु जी ने किया नारद जी का मोह भंग

बुलंदशहर से हेंमत ककमार की रिपोर्ट।

नगर के रामवाड़ा स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया गया। लीला का शुभारंभ विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फीता काटकर भगवान नारायण लक्ष्मी के दर्शन के साथ किया। रामलीला मे विष्णु जी द्वारा नारद जी का मोह भंग किया गया।

जिसमे भगवान लक्ष्मी नारायण की आरती विधायक लक्ष्मी राज सिंह के साथ साथ कोतवाल प्रताप सिंह, रामलीला कमेटी से अरविंद दीक्षित, राहुल गुप्ता के साथ साथ अन्य सदस्यो द्वारा रामलीला के मंचन की शुरुआत हुई। रामलीला महोत्सव में भगवान विष्णु ने नारद मुनि का ससांर के प्रति मोह होने के कारण उनका मोह भंग किया। विष्णु जी ने अपनी वाणी से कहा कि मुनियों कोे ससांर से दूर रहना चाहिए और उन्हे अपने कर्तव्य के बारे मे ध्यान देना चाहिए। दर्शक भगवान विष्णु की वाणी सुनकर भावुक हो गये। रामलीला राधिका कृष्ण कला मंडल व रामलीला मंडल वृन्दावन से व्यास पंकज भारद्वाज द्वारा बडे सुंदर तरीके से दिखाई। जिससे श्रद्वालु मनमुग्ध हो गये। रामलीला के मंच का संचालन महासचिव अरविंद दीक्षित ने किया। इस कार्यक्रम में रामलीला कमैटी के पं0 सचिन शर्मा, राहुल गुप्ता , राकेश मोहन सर्राफ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.