मीरापुर मे अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के दूसरे जुमे की नमाज
मौलाना अरशद कासमी ने देश मे अमन व भाईचारे के लिए कराई दुआ
मीरापुर। अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के दूसरे जुमा की नमाज मीरापुर में मुकद्दस माह रमजान के दूसरे जुमा की नमाज कस्बे की की जामा मस्जिद समेत क्षेत्र की सभी प्रमुख मस्जिदों में अदा की गई। नमाज के बाद अकीदतमंदों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर अमनों अमान की दुआएं की अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के दूसरे जुमा की नमाज मीरापुर में मुकद्दस माह रमजान के दूसरे जुमा की नमाज कस्बे की जामा मस्जिद समेत नगर व देहात क्षेत्र की प्रमुख मस्जिदों में अदा की गई। नमाज के बाद अकीदतमंदों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर अमनों अमान की दुआएं की। जामा मस्जिद में मौलाना अरशद कासमी ने नमाज अदा कराई। उन्होंने रमजान माह की फजीलत पर बयान फरमाया कि मुकद्दस रजमान का दूसरा अशरा शुरू हो चुका है,जो कि मगफिरत वाला है। हमें चाहिए कि इस अशरे में अल्लाह को राजी कर अपनी अपनी मगफिरत जरूर करा लें रमजान और कुरान की अहमियत बताई। उन्होंने फरमाया कि जुमा तमाम दिनों का सरदार है,जिसमें हर वक्त अल्लाह की रहमत नाजिल होती है रमजान माह में खूब इबादत करें मौलाना अरशद कासमी ने जुमा की नमाज अदा करने के बाद देश में अमन शांति की दुआ कराई। वही सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र बघेल पुलिसफोर्स के साथ तैनात रहे।