नायब सिंह सैनी ने ली मंत्री पद की शपथ, पूर्व सीएम ने दिया आशीर्वाद

चंडीगढ़: सीएम खट्टर समेत हरियाणा मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा दिया था। जिसके बाद बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री चुना गया। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ के राजभवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। नायब सिंह सैनी ने पूर्व सीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जेपी के चार विधायक ईश्वर सिंह जोगीराम देवेंद्र बबली और रामनिवास भी शामिल हुए। वही अनिल बीच इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने उन्होंने कहा कि जूनियर के साथ काम नहीं कर सकते हैं।

10 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी
लोकसभा की 10 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। चार साल तक सरकार में पार्टनर रही जेजेपी से अचानक बीजेपी ने दूरी बना ली। सिर्फ एक सीट माग रहे दुष्यंत चौटाला अब गठबंधन के पार्टनर नहीं रहे। जेजेपी ने समर्थन वापस नहीं लिया बल्कि सीएम ने इस्तीफा देकर सत्ता का सीन बदल दिया। सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने इस्तीफा दे दिया। अब नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी और सरकार में सर्जरी कर बीजेपी ने कई समीकरण साध लिए। इस बदलाव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार की 9 साल की एंटी कंबेंसी की काट के साथ गैर जाट वोटों का ध्रुवीकरण और जाट वोट में बंटवारे की नींव रख दी।

विधानसभा में बीजेपी को 48 विधायकों का समर्थन
हरियाणा के सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी का नाम चौंकाने वाला रहा। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के भजनलाल शर्मा की तरह नए चेहरे को सामने लाकर कई दिग्गजों को झटका दे दिया। बीजेपी की रणनीति का अंदाजा सोमवार शाम तक किसी को नहीं था। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला से बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की बातचीत चल रही थी। गुड़गांव में पीएम नरेंद्र मोदी सभा में मनोहर लाल खट्टर की तारीफ कर रहे थे। मंगलवार सुबह हरियाणा की सरकार बदल गई। जेजेपी के सत्ता से हटाने के बाद भी बीजेपी के पास हरियाणा विधानसभा में पूर्ण बहुमत है। 90 सदस्य वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 41 सदस्य हैं। उसे 6 निर्दलीय और गोपाल कांडा का समर्थन हासिल है। यानी सरकार के पास 48 विधायकों का समर्थन है। अब विपक्ष के पास 42 विधायक हैं। विधानसभा में कांग्रेस के 30 और जेजेपी के 10 विधायक हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी और आईएनएलडी के पास भी एक-एक विधायक हैं।

जेजेपी आउट, एंटी इंकंबेंसी की काट, गैर जाट वोटर पक्के, हरियाणा में बीजेपी ने यूं ही नहीं किया खेल
एक महीने पहले बीजेपी ने बिहार में गठबंधन की सरकार बनाई। अब अचानक हरियाणा में अपनी सरकार में ही खेल कर दिया। सीएम मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी सीएम बन गए। गठबंधन का पार्टनर रहे दुष्यंत चौटाला लोकसभा सीट के बंटवारे के विवाद के बाद सरकार के बाहर हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.