शहर में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश दिवस पर नगर कीर्तन का आयोजन

ऐलनाबाद: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिवस के अवसर पर ऐलनाबाद शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को सुंदर फूलों से सजाया गया था। पालकी की अगुवाई पंच प्यारे साहिबान ने की, और “बोले सो निहाल” के जयकारों से पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया।

नगर कीर्तन का मार्ग
नगर कीर्तन गुरुद्वारा सिंह साहिब से प्रारंभ होकर चौ. देवीलाल चौक, गांधी चौक, ममेरा रोड, पंचमुखी चौक, सिरसा रोड और बस स्टैंड से होकर पुनः गुरुद्वारा सिंह साहिब में संपन्न हुआ। इस दौरान संगत ने सड़कों की सफाई करते हुए “सतनाम वाहेगुरु” का जाप किया।

गतका टीम का प्रदर्शन
नगर कीर्तन में गतका पार्टी ने अपने अद्भुत करतब दिखाए, जिन्हें देखकर संगत ने “बोले सो निहाल” के जयकारे लगाए। इनके प्रदर्शन ने आयोजन में जोश और उल्लास भर दिया।

लंगर सेवा का आयोजन
नगर कीर्तन के साथ चल रही संगत की सेवा में श्रद्धालुओं ने खीर, चाय और रोटियों के लंगर लगाए। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से संगत की सेवा की।

अखंड पाठ और संदेश
गुरुद्वारा सिंह साहिब के मुख्य सेवादार ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया है। उन्होंने संगत से अपील की कि इस पवित्र अवसर पर गुरु जी के दिए गए संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।

उत्साहपूर्ण भागीदारी
इस अवसर पर इलाके की सिख संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गुरु गोबिंद सिंह जी के संदेशों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली। नगर कीर्तन ने पूरे शहर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत माहौल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.