नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऐलनाबाद में वार्षिक समारोह “सेलिस्टिया – रीचिंग फॉर दा स्टार्स ” धूमधाम से संपन्न
ऐलनाबाद,23 फरवरी( एम.पी भार्गव): नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऐलनाबाद में वार्षिक समारोह “सेलिस्टिया – रीचिंग फॉर दा स्टार्स ” बड़े हर्षोल्लास के साथ स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू हुआ और रात 9:00 बजे तक चला। इस भव्य आयोजन में कुल 16 प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राम सिंह यादव (अध्यक्ष, सहोदय ग्रुप सिरसा एवं प्राचार्य विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा), डॉ. शीला पुनिया (सचिव, सहोदय ग्रुप एवं प्राचार्य शाह सतनाम जी स्कूल, सिरसा), श्री विक्रमजीत सिंह (सदस्य, सहोदय ग्रुप एवं चेयरमैन सेंट सोल्जर स्कूल, रानिया) और डॉ. सुरेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य आकर्षण इस प्रकार रहे:
नर्सरी कक्षा – “दादाजी की सवारी”
केजी कक्षा – बॉलीवुड थीम
प्रथम कक्षा – जंक फूड एक्ट
द्वितीय कक्षा – “जेठालाल” एक्ट
तृतीय कक्षा – टॉलीवुड एक्ट
चतुर्थ कक्षा – सोशल मीडिया एक्ट
पाँचवीं कक्षा – “लगान” एक्ट
छठी कक्षा – श्रीकृष्ण और मोटिवेशन एक्ट
सातवीं कक्षा – “लक्ष्मीबाई” एक्ट
आठवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा – भांगड़ा प्रस्तुति
इसके अलावा गुरमन, पारनीत, वंशिका और जशन द्वारा “लाइफटाइम जर्नी” प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया, जो दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित करने में सफल रहा।
कार्यक्रम के अंत में मिस यूनिवर्स और मिस्टर यूनिवर्स का चयन कर उन्हें ताज पहनाया गया। इस भव्य आयोजन में लगभग 1000 अभिभावकों ने भाग लिया।
अंत में सह-निदेशक वेद मित्र गुप्ता, निदेशक वेद प्रिया गुप्ता, सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों और प्रधानाचार्य सुजाता पारीक ने समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद एवं बधाई दी।