ऐलनाबाद: मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (MWB) के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की अध्यक्षता में हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक केएम मकरंद पांडुरंग से मुलाकात कर उन्हें पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरुण कपूर भी मौजूद रहे।
ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें
MWB ने अपने ज्ञापन में हरियाणा से प्रकाशित अखबारों को सीए की रिपोर्ट के आधार पर पहले की तरह मान्यता प्रदान करने की सुविधा जारी रखने की मांग की। इसके अलावा, जिन संस्थानों और पत्रकारों की मान्यता रोकी गई है, उसे जल्द पूरा करने, पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा की अधिसूचना जारी करने, विकलांग सक्रिय पत्रकारों के लिए ₹30,000 प्रति माह का विशेष भत्ता शुरू करने, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने, टोल टैक्स में छूट प्रदान करने और पत्रकारों के लिए सभी टोल फ्री करने की मांग की गई।
MWB ने पत्रकारों की पेंशन राशि को ₹15,000 से बढ़ाकर ₹30,000 करने, मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों को सीएम प्रमाण पत्र के आधार पर मान्यता देने, पत्रकारों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल और सरकारी नौकरियों में 4% आरक्षण देने तथा हरियाणा रोडवेज में पत्रकारों के लिए सालाना 4,000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा को अनलिमिटेड करने की भी मांग रखी।
इसके अलावा, एसोसिएशन ने पंचकूला में MWB का मुख्यालय स्थापित करने के लिए सस्ती दर पर एक कनाल का प्लॉट देने और हरियाणा में मीडिया मान्यता प्रदान करने वाली कमेटी में MWB के दो सदस्यों को शामिल करने की भी अपील की।
पत्रकारों के लिए मुफ्त बीमा योजना
MWB ने बताया कि संस्था अब तक 1300 पत्रकारों का टर्म इंश्योरेंस/एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवा चुकी है। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में यह संस्था पूरी तरह सक्रिय है और 780 पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का बीमा मुफ्त प्रदान कर चुकी है।
अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड
MWB हर साल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड से सम्मानित करता है। चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि लाला जगत नारायण ने आपातकाल के दौरान निर्भीक पत्रकारिता की थी, जिसके चलते सरकार ने उनके अखबार पंजाब केसरी का बिजली कनेक्शन तक काट दिया था। इसके बावजूद उन्होंने ट्रैक्टर से अखबार छापना जारी रखा।
MWB ने सरकार से लाला जगत नारायण की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी मांग रखी, ताकि नई पीढ़ी उनके योगदान को जान सके।
MWB: पत्रकारों की सेवा में समर्पित
धरणी ने स्पष्ट किया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अपने सदस्यों से किसी भी तरह की सदस्यता या इंश्योरेंस फीस नहीं लेती और न ही किसी सामाजिक या व्यावसायिक संगठन से चंदा प्राप्त करती है। संगठन अब तक पत्रकारों और उनके परिवारों को 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान कर चुका है।
MWB ने दोहराया कि पत्रकारों के अधिकारों और कल्याण के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी।