बदायूं से इतंजार हुसैन की रिपोर्ट
मुजरिया चौराहे पर एक महिला दुखी मन से खडी हुई थी, उस महिला की हालत को भांपते हुये एण्टीरोमियो टीम द्वारा काफी समय से मुजरिया चौराहे पर खडे होने का कारण पूछा गया तो उस महिला द्वारा रोते हुये बताया गया कि एक महिला उसे दिल्ली से काम दिलाने की बात कहकर यहाँ लेकर आयी थी, वो महिला पता नही कहां चली गयी है जिस कारण मै यहाँ–वहाँ भटक रही हूँ। तदोपरान्त उक्त महिला को थाना पर लाकर महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 43 रूपा पाँचाल की निगरानी में सांत्वना देते हुये बैठाया गया। पूछताछ में उक्त महिला द्वारा बताया कि जिला बस्ती के थाना छावनी के ग्राम मलोली गोसाई में मेरा ससुराल है और वर्तमान में सालीमार बाग वजीरपुर दिल्ली में परिवार के साथ रह रही हूँ, तदोपरान्त सी-प्लान के माध्यम से जिला बस्ती के थाना छावनी के ग्राम मलोली गोसाई में सम्पर्क किया गया तो गाँव के लोगो से उसके पति लाल बहादुर पुत्र जगदीश यादव का मोवाइल नम्वर प्राप्त हुआ उक्त मोवाइल नम्बर पर प्रभारी निरीक्षक मुजरिया द्वारा महिला के पति लाल बहादुर से वार्ता की गयी व थाना स्थानीय पर बुलाया गया। उसके पति लाल बहादुर द्वारा थाना मुजरिया पर आकर अपनी पत्नी रेखा की पहचान की और दोनो दम्पत्ति आपस में हर्ष से एक दूसरे से लिपट कर रोने लगे। पति पत्नी की उचित पहचान लेकर सकुशल दोनो को एक साथ दिल्ली के लिए भेजा गया।