मुजफ्फरनगर: शहर के महावीर चौक (थाना सिविल लाइन) में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी की दुकान पर हमला कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने पत्थरों से व्यापारी पर जानलेवा हमला किया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बड़ी मुश्किल से व्यापारी और ग्राहकों ने अपनी जान बचाई, लेकिन इस घटना ने व्यापारियों में भारी दहशत पैदा कर दी है।
हमले को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
व्यापारियों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हमले के बाद इलाके के व्यापारियों में भय और आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई जाए।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।