मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के कथित नेता राहुल वर्मा को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बहादराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से एक पुराने मामले में फरार चल रहे राहुल वर्मा को गुरुवार को पुलिस ने दबोच लिया, जिसके बाद उन्हें शहर कोतवाली लाया गया।
आज रात हवालात में बिताएंगे समय, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी
पुलिस के अनुसार, राहुल वर्मा को आज पूरी रात शहर कोतवाली की हवालात में गुजारनी पड़ेगी। शुक्रवार को पुलिस आरोपी नेता को कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उनके जेल भेजे जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
लेन-देन के कई मामलों में विवादों में रहे हैं राहुल वर्मा
सपा नेता राहुल वर्मा पहले भी कई लेन-देन से जुड़े विवादों में चर्चा में रह चुके हैं। पुलिस को लंबे समय से उनकी तलाश थी, लेकिन वह मुजफ्फरनगर से फरार होकर हरिद्वार के बहादराबाद इलाके में नया ठिकाना बना चुके थे।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि कोर्ट में पेशी के बाद राहुल वर्मा को क्या सजा मिलती है या उन्हें किसी तरह से राहत मिलती है।