मुज़फ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम ने रामराज को हराकर अपने नाम की ट्राफी

रामराज। सरदार सुच्चा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में पुलिस क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरनगर ने रामराज क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की!
रामराज के मार्डन इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित सरदार सुच्चा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच में मुख्य अतिथि सरदार हरविंदर सिंह कोहाड़ और राजविंदर सिंह कोहाड़ ने टीम का परिचय लेकर टॉस उछाला जिसमे मुजफ्फरनगर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। जिसमे रामराज क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स मे 9 विकेट पर 124 रन बनाये। रामराज की तरफ से कपिल 28, सतनाम 16, बादल 13 रन मुख्य स्कोरर रहे।
मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एकेडमी की ओर से विशंक-लविश -अनुज ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। जवाब मे खेलते हुए मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एकेडमी ने 14 ओवर्स मे 129 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।मुज़फ्फरनगर की तरफ से कप्तान कुमार गौरव नाबाद 84, हर्षित 19 रन मुख्य स्कोरर रहे।
रामराज क्रिकेट क्लब की ओर से रिंकू और वीरपाल ने 1-1 विकेट लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कुमार गौरव मैन ऑफ़ दा मैच रहे। तथा मैन ऑफ़ दा सीरीज रामराज के निशान (नंदू ) रहे। मैच के दौरान मोहनवीर सिंह, डॉ इरशाद, परवेज़, शादाब सैफी, यशवीर त्यागी, आकाश कोहली, कृपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.