मुजफ्फरनगर। गुरुवार को बेहड़ा अस्सा गांव में भगवान विश्वकर्मा के भव्य मंदिर का उद्घाटन श्री शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ के पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज के कर कमलों ने किया। मंदिर का फीता स्वामी ओमानंद महाराज, केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त रूप से काटा। लोकार्पण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर में भगवान विश्वकर्मा और स्वामी कल्याण देव जी के अलावा राधा कृष्ण, राम परिवार, खाटू श्याम, हनुमान जी और शिव परिवार की भी मूर्तियां स्थापित की गई है।