मुजफ्फरनगर: कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन, पुलिस अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, आगामी त्योहारों, गणतंत्र दिवस के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु गहन समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वीरगति को प्राप्त पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि
गोष्ठी की शुरुआत में एसटीएफ के निरीक्षक श्री सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, जो जनपद शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

कानून व्यवस्था और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
श्री अभिषेक सिंह ने सभी अधिकारियों को टॉप-10 अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क दृष्टि रखने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, और अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान
एन्टी रोमियो स्क्वाड और महिला आरक्षियों को स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया। महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा सेवाओं जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 आदि की जानकारी देने को कहा गया।

थानों में फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार
थाने पर आने वाले आगंतुकों के साथ शालीन और विनम्र व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। थानों में स्वच्छता, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, और समस्याओं के शीघ्र व निष्पक्ष निस्तारण पर जोर दिया गया।

विशेष अपराधों की समीक्षा
महिला अपराध, पोक्सो एक्ट, और एससी/एसटी एक्ट के तहत लंबित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण की योजना बनाने का निर्देश दिया गया। इन अपराधों में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने की बात भी कही गई।

अवैध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध
अवैध शराब, जुआ, सट्टा, और मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए थाना प्रभारियों को अभियान चलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान
यातायात प्रभारी को पीआरवी वाहनों की नियमित पेट्रोलिंग की समीक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

गश्त और संवेदनशील स्थानों की निगरानी
शहर के बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, और संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त सुनिश्चित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।

इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, अपराध, यातायात, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी, और जनपद के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.