ऑटो किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या, थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 4 दिसंबर : थाना सदर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में एक ऑटो किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

30 नवम्बर को IMT रेड लाइट के पास स्थित शराब के ठेके के पास एक हत्या की वारदात हुई थी। मृतक का नाम सतपाल उर्फ रामू था, जो गांव खेरिया, मैनपुरी का निवासी था। मृतक का भाई भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि सतपाल अपने दोस्त गोविन्द के साथ मेदांता अस्पताल, गुड़गांव जा रहा था, जहां गोविन्द की बहन भर्ती थी।

जब दोनों IMT लाल बत्ती के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक ऑटो चालक से बल्लबगढ़ जाने के लिए किराया पूछा। ऑटो चालक ने 600 रुपये किराया मांगा, जबकि सतपाल ने 300 रुपये देने की बात की। इसी बात को लेकर ऑटो चालक और सतपाल के बीच बहस हो गई। इसी दौरान, सोनू नामक व्यक्ति, जो ऑटो चालक का साथी था, बीयर की बोतल लेकर आया। उसने भी सतपाल से विवाद किया और फिर बीयर की बोतल से सतपाल के सिर और छाती पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए 2 दिसंबर को आरोपी सोनू को सोतई पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि किराए को लेकर हुए विवाद में उसने बीयर की बोतल से सतपाल पर वार किया था।

पुलिस ने घटना स्थल से ऑटो और बीयर की बोतल के टूटे हुए टुकड़े भी बरामद किए हैं। आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.