नगर पालिका ऐलनाबाद द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 –26 के लिए 47 करोड़ 83 लाख 87 हजार रुपए का बजट पारित

आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान विकास की गति को तेज किया जाएगा : राम सिंह सोलंकी

ऐलनाबाद, 3 मार्च( एम पी भार्गव ) : नगर पालिका ऐलनाबाद द्वारा आज वित्तीय वर्ष 2025 –26 के लिए 47 करोड़ 83 लाख 87 हजार रुपए का बजट पारित किया गया‌। आज स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में बजट संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए नगरपालिका ऐलनाबाद के चेयरमैन राम सिंह सोलंकी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान नगर पालिका ऐलनाबाद के पास 27 करोड़ 98 लाख 75 हजार रुपए की राशि जमा थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 12 करोड़ 25 लाख 78 हजार रुपए की आमदनी नगर पालिका ऐलनाबाद को हुई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के दौरान नगर पालिका ऐलनाबाद को 16 करोड़ 35 लाख 72 हजार की आमदनी होने का अनुमान है और 29 करोड़ 76 लाख 59 हजार रुपए अनुमानित खर्च भी होगा। उन्होंने बताया कि यह वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद नगर पालिका ऐलनाबाद के पास 18 करोड़ 7 लाख 28 हजार रुपए की बचत होने की संभावना है। इस समय नगर पार्षद सुभाष चन्द्र भी उनके साथ मौजूद थे।
यह होगी नपा की भविष्य की योजनाएं : चेयरमैन राम सिंह सोलंकी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा शहर में विकास की गति को तेज किया जा रहा है। भविष्य की विकास योजना के बारे में दैनिक सवेरा को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद के चौधरी देवीलाल पार्क में लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा वहीं शहर के टिब्बी बस स्टैंड क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी की समस्या को हल करने के लिए बूस्टिंग स्टेशन तक पाइपलाइन भी डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने के लिए स्थानीय नगर पालिका कार्यालय को तोड़कर तीन मंजिल बनाया जाएगा जिसका ग्राउंड फ्लोर पार्किंग के लिए होगा वही ऊपर की मंजिल में नगर पालिका कार्यालय व प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय स्थापित किए जाने प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी चौकों का सौंदर्यकरण भी अति शीघ्र किया जाएगा व शहर के पंचमुखी चौक को भी चौड़ा करने के लिए प्लानिंग चल रही है। सोलंकी ने बताया कि शहर की शास्त्री मार्केट में नगरपालिका की जगह में एक इंडोर खेल स्टेडियम व जिम का निर्माण करना भी प्रस्तावित है।
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे होंगे दुरुस्त : शहर के विभिन्न चौंक – चौराहों में लगाएं गए सीसीटीवी कैमरों के बारे में बातचीत करते हुए सोलंकी ने बताया कि नगरपालिका ऐलनाबाद द्वारा इन कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस थाना को सौंपी गई थी परंतु देखने में आ रहा है कि अब यह सीसीटीवी कैमरे खस्ताहाल में है। शीघ्र ही पुलिस प्रशासन से बात करके इनको दुरुस्त किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.