ऐलनाबाद ,सिरसा, 10 मार्च ( एम पी भार्गव )
नगर परिषद सिरसा के चेयरमैन व वार्ड पार्षद के चुनाव की मतगणना में 200 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। मतगणना स्थल पर तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में 12 मार्च को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। कर्मचारियों को सुबह छह बजे से पहले मतगणना केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद के लिए एजेंट के वाहनों की पार्किंग लाइब्रेरी भवन के पास की गई है। वहीं प्रधान पद के मतगणना एजेंट के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल गल्र्स होस्टल के साथ खाली मैदान में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य से जुड़े एजेंटों को मतगणना शुरू होने से पहले मतगणना हॉल में प्रवेश करना होगा।
