बरसात से पहले सभी नाली-नालों को सफाई को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने की समीक्षा बैठक

मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बरसात से पूर्व नगर के सभी बड़े नालों से लेकर छोटे नालों की सफाई को लेकर मुख्य सफाई निरीक्षक एवं अन्य सफाई निरीक्षको के साथ समीक्षा बैठक की।इस बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया है की नगर में कुल एक सौ पच्चीस नाले है,जिसमे पालिका के संसाधनों जेसीबी आदि से अस्सी नालों की सफाई करवाई जा चुकी है,बचे हुए अन्य नालों की सफाई दस दिनों के अंदर कर ली जायेगी।बड़े नालों की सफाई मशीनों से की जा रही है।जिससे जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण किया जा सके।इस बैठक में नपाध्यक्ष ने कहा है की सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बरसात से पूर्व नाली नालों की सफाई एवं संचारी रोगों के प्रसार की आंशका को देखते हुए तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है।इसलिए सभी नालों की सफाई युद्धस्तर पर कर ली जाए,जिससे नगर के किसी भी इलाके में जलजमाव की स्थिति न उत्पन्न हो।साथ ही एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराया जाए जिससे बरसात में संचारी रोगों की रोकथाम हों सके।इस मौके पर सीएसआई मनोज सेठ,सफाई निरीक्षक संकल्प पाण्डेय,संजय श्रीवास्तव,मधुसूदन सिंह,नंद किशोर शर्मा,जोनल प्रभारी जटा शंकर पटेल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.