खैरथल तिजारा: मुंडावर (खैरथल तिजारा) में लूट के प्रयास और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस टीम की सफलता, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
महानिदेशक पुलिस जयपुर रेंज अजय पाल लांबा और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव और वृत्ताधिकारी किशनगढ़ बास राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में मुंडावर पुलिस टीम ने आरोपियों पुनीत कुमार, सुनील कुमार और अंगद को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी महावीर सिंह, एएसआई राजवीर, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, राकेश कुमार और गोवर्धन शामिल रहे।