किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर सांसद सैलजा ने जताई चिंता
अंग्रेजों के दौर में किसानों के शोषण की याद दिला रही है भाजपा सरकार
ऐलनाबाद, 17 दिसंबर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने चाहिए और किसानों की मांग पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सक्रिय कदम उठाने चाहिए।
किसानों की आवाज को दबाने की सरकार की कोशिश
सैलजा ने बताया कि डल्लेवाल ने पहले ही प्रधानमंत्री को खुला पत्र लिखकर एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 प्रमुख मांगों को उठाया था, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, “सरकार ने पंजाब और हरियाणा के बार्डर को जैसे भारत-पाकिस्तान का बार्डर बना दिया है। किसानों की बात सुनने के बजाय सरकार उन पर पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दाग रही है।”
किसान नेता की हालत गंभीर
कुमारी सैलजा ने कहा कि खनौरी बार्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार खराब हो रही है, और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह हठधर्मिता छोड़कर किसानों से बातचीत करे और उनके मुद्दों का समाधान निकाले।
एमएसपी पर सरकार का वादा टूटा
सैलजा ने कहा कि यह वही सरकार है जिसने किसानों से एमएसपी लागू करने का वायदा किया था, लेकिन अब वह उसी वादे को भूल गई है। अगर सरकार संविधान और लोकतंत्र का कुछ भी सम्मान करती है, तो उसे स्वीकार करना चाहिए कि उसने किसानों से एमएसपी लागू करने का वादा किया था।
कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है
सांसद कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार किसानों के बजाए केवल पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है। “भाजपा सरकार ने कभी किसानों के हित की बात नहीं की। यह सरकार किसानों के दर्द को नहीं समझ रही।” उन्होंने कहा कि किसानों को उनका सही हक, यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मिलना चाहिए।
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी
सैलजा ने यह भी कहा कि जब किसान अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली जा रहे हैं, तो हरियाणा सरकार उनके खिलाफ बर्बर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान कोई अपराधी नहीं हैं और न ही उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाया है। फिर भी सरकार ने उन पर लाठीचार्ज करवाया और ठंड में पानी की बौछार व आंसू गैस छोड़ी। उन्होंने इसे सरकार की तानाशाही और अमानवीय कृत्य बताया।
कांग्रेस का वादा- एमएसपी कानून लागू किया जाएगा
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा। भाजपा सरकार को किसानों के अधिकारों को दबाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और हम उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे।
भाजपा सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना
सैलजा ने इस दौरान भाजपा सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना की और कहा, “भाजपा सरकार किसानों से किए गए वादे से पीछे भाग रही है। यदि किसान ने अनाज पैदा करना बंद कर दिया तो दिल्ली का दरबार एक मिनट भी नहीं चल पाएगा। मोदी सरकार जिस तरह से किसानों के साथ बर्ताव कर रही है, वह अंग्रेजों के दौर में किसानों के शोषण की याद दिलाता है।”