सांसद नदवी ने किया शहर का भ्रमण, बोले- जनता की अनदेखी किसी हाल मे बर्दाश्त नहीं

रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने शहर का भ्रमण कर लोगो कि समस्याओ कों सुना इस दौरान मस्जिद काले खाँ पर लोगो ने सांसद कों बताया पिछले कई वर्षो से उनके घरों मे गटर और नाली का गन्दा पानी घरों मे घुस जाता है 10 वर्षो से नाली बनवाने के लिए काट रहे चक्कर वही घेर कटे बाज़ खाँ से फोड़े शाह मिया कि मज़ार पर जाने वाला रास्ता भी नगर पालिका ने सफाई के नाम पर जगह जगह से तोड़ दिया है जहा आए दिन लोग नाले मे गिरते रहते है जबकि नगर पालिका ने कहा था के वह एक सप्ताह मे इसका निर्माण करा देगी लेकिन दो महीने बीत चुके है और कोई निर्माण नहीं हुआ लोगो ने कहा हम चेयरमेन और नागर पालिका के चक्कर लगाकर थक गए है.
सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने सबको आश्वासन दिया के जल्द से जल्द उनकी समस्याओ कों हल किया जाएगा उन्होंने लोगो के सामने ईओ नगर पालिका से बात कि कहा के शहर के लोगो समस्याओ का जल्द जल्द से समाधान करें सफाई के नाम पर आपने जहा जहा तोड़ फोड़ कि है उनका पुनः निर्माण कराया जाए अगर इन खुले गड्डो से कोई व्यक्ति घटना का शिकार होता है तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी आपकी और नगर पालिका कि होंगी नगर पालिका अपना काम सही से करें जनता कि अनदेखी किसी हाल मे बर्दाश नहीं होंगी
इस दौरान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नोमान खाँ, ताहिर अंजुम, शहाब अहमद, अकरम सुल्तान, नाज़िम खाँ, मुजीब खाँ, इमरान पाशा, फरीद खाँ, शारुख खाँ, लल्लन खाँ,ज़िशान रज़ा,मोहम्मद आसिफ,नासिर खाँ, हारून खाँ,शाहीन खाँ,नासिर खाँ, आदि मौजूद रहे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.