सांसद घनश्याम लोधी और जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

रामपुर। सांसद घनश्याम लोधी और जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना विभाग द्वारा स्थापित कराई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आम जनमानस के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्यो से संबंधित इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एक एलईडी वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं जो आज धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहे हैं।
आम जनमानस के सर्वांगीण विकास की सरकार की मंशा को साकार रूप मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही हैं और लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं ताकि बेरोजगार युवा रोजगार के अवसरों से जुड़कर अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकें। देश में गरीबी में भी कमी दर्ज की गई है, जो सरकार के ऐतिहासिक निर्णय एवं सकारात्मक कार्यों का परिणाम है।
इस अवसर पर जाइंट मजिस्ट्रेट श्री अभिनव जे जैन, एडीएम प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.