सांसद ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर ट्राईसाइकिल बैटरी चलित रिक्शा की वितरण

रामपुर।रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में रामपुर शहर स्थित साँवरिया रिजॉर्ट में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित भव्य कैम्प में 1040 दिव्यांगजनों को ह्वीलचेयर, बैट्री चालित ट्राइसाइकिल आदि उपकरण प्रदान किये गए।

MP distributed wheelchair tricycle battery operated rickshaw to disabled peopleइसके साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चाभी और आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गए। सभी दिव्यांगजनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी दिए गए। सांसद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी के कल्याण और विकास की भावना के साथ विभिन्न योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का सीधा लाभ आमजनमानस को मिल रहा है।

MP distributed wheelchair tricycle battery operated rickshaw to disabled people जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरणों के वितरण के लिए कैम्पों का आयोजन आगे भी होता रहेगा। सरकार की यह मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद तक पहुँचे। सरकार की मंशा को साकार करते हुए पात्रता के अनुरूप विभिन्न योजनाओं से पात्र परिवारों को जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, सीएमओ डॉ एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.