सांसद डिंपल यादव का बयान बोलीं- ईवीएम से मतदान पर लोगों को शंका, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

राजनारायण सिंह चौहान की रिपोर्ट 
 मैनपुरी- सांसद डिंपल यादव सोमवार को भी अपने संसदीय क्षेत्र में रहीं। वह लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। इस मौके पर उन्होंने भाजपा को निशाने पर लिया। कहा कि समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। अपर्णा यादव की सीएम से मुलाकात पर कहा कि मुझे इस बात का संज्ञान नहीं है। मैं क्षेत्र में हूं। वह पहले भी मिलीं हैं। अब भी मिलीं हैं तो कोई नई बात नहीं है। सपा को लोगों का सहयोग और प्यार मिल रहा है।

जेडीयू के कार्यालय में इलेक्टोरल बॉन्ड मिलने के मामले में कहा कि यह जेडीयू का मामला है। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर जो भी सच्चाई है, सामने आनी चाहिए। बीजेपी सरकार है। जिन पार्टियों ने चंदा लिया है, सामने आए। इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम पहले कौन लेकर आया, मुख्य सवाल तो यह है?

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की जुबान फिसली
कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह द्वारा जुबान फिसलने से सपा की जीत की बात निकल गई थी। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि कभी-कभी जो अंदर का अनुभव होता है, वह जुबान पर आ जाता है। मैं समझती हूं जो बात वह नहीं बोलना चाहते थे, वह बोल गए। विरोधी पार्टी अगर प्रत्याशी घोषित करने में समय लगा रही है तो जरूर कोई उनके मन में शंका होगी।

राहुल गांधी ने ईवीएम पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ‘राजा की जान ईवीएम में है’ बयान दिया। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि ईवीएम को लेकर लोगों में बहुत असमंजस है। बहुत सारे लोगों ने पिछले चुनाव में भी यह बात बोली है। हमने वोट फलां पार्टी को दिया था, लेकिन हमारा वोट निकला नहीं है।

लोग चाहते हैं बैलेट पेपर से चुनाव हो
कहा कि एक तरह की क्लियरिटी होनी चाहिए। भले ही ईवीएम सही हो, तो भी शहर और गांव को लोग चाहते हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव हो। सब जगह बैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं। ईवीएम आई थी, लेकिन फिर भी बैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं। लोगों के मन में शंका का भाव है। ईवीएम में जिनको हम वोट डालते हैं उनको वोट नहीं मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.