सांसद और विधायक ने दिया भरोसा, प्राथमिक रूप से मीरापुर की समस्याओं का होगा निराकरण 

मीरापुर: कस्बे के बालाजी मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित ओजस्वी मीरापुर कार्यक्रम में बिजनौर सांसद चंदन चौहान और मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने संयुक्त रूप से भरोसा दिलाया कि वह क्षेत्र की विश्व स्तरीय एवं सांस्कृतिक धरोहरों सहित क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे।मुख्य वक्ता समाजसेवी एवं विचारक सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल ने क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं सिद्धपीठ श्री पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भलहेड़ा की ओर दोनों जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया।
संयोजक पं. दीपक कृष्णात्रेय द्वारा आयोजित ओजस्वी मीरापुर कार्यक्रम में क्षेत्र की विश्वस्तरीय शक्तियों, शिक्षा, विकास व रोजगार को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामराज के प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा मेरठ के जिला संयोजक रोहित बंसल ने की।मुख्य अतिथि बिजनौर सांसद चंदन चौहान व मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सांसद चंदन चौहान बोले कि वह आज के कार्यक्रम में उठाये गये सभी प्रमुख मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए सभी समस्याओं का हल निकलवाएंगे। वैश्विक स्तर की पहचान रखने वाले सभी प्रमुख स्थलों के सर्वांगीण विकास के लिये तत्परतापूर्वक कार्य किया जाएगा। वहीं कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड की समस्या का भी शीघ्र ही निदान किया जायेगा। विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर अपना भरपूर प्यार और समर्थन दिया है अब क्षेत्र में विकास की अपनी जिम्मेदारी को वह तत्परता से पूरा करेंगी और कस्बे में डिग्री कॉलेज की लंबे समय से चली आ रही मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक और एमएलसी सहित तीनो जनप्रतिनिधियों के मिले जुले प्रयास से क्षेत्र की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। मुख्य वक्ता समाजसेवी एवं शोधकर्ता सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल ने मुख्य रूप से सम्भलहेड़ा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर की विशेषताओं पर फोकस किया और कहा कि यह वैश्विक स्तर पर पहचान रखने वाला अद्भुत एवं सिद्धपीठ मंदिर है।

मुख्यमंत्री जी को ऐसे स्थान पर कम से कम एक बार अवश्य आना चाहिये और इस स्थल को मुख्य धारा से जोडने के लिये यहाँ विकास कार्य किये जाने चाहिये। कार्यक्रम संयोजक पं. दीपक कृष्णात्रेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आशा जतायी कि आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास के जो भी मुद्दे उठाए गये हैं उन्हें सांसद जी और विधायक जी जरूर हल कराएंगे।कार्यक्रम का सफल संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ.राजीव कुमार ने किया। मुख्य रूप से रालोद के जिला उपाध्यक्ष सरदार मेजर सिंह,वरिष्ठ व्यापारी नेता ब्रजभूषण अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,राजेन्द्र रस्तौगी,बालाजी मंदिर के महंत राजपाल सुकरालिया,डॉ. मनोज पाल , अंकुर पहलवान,सचिन ठाकुर,इंदर सिंह कश्यप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.