सिकंदराबाद- शुक्रवार को नगर के पुराना जीटी रोड स्थित विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु विकास के सम्बंध में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शिशुओ को सोशल मीडिया के कुप्रभाव से बचने के विषय में जानकारी दी गई, और बताया गया कि शिशु विकास में माता अहम भूमिका होती है। आज के युग में हर माता-पिता को अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहिए। और समय-समय पर अपने बच्चों से वार्तालाप करते रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अनीता शर्मा ने कहा कि माता-पिता के अनुसार ही शिशु का व्यवहार होता है। जिस प्रकार से वह बच्चों को दिशा देते हैं उसी दिशा में वह अग्रसर हो जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वंदना गुप्ता और अलका सिंह रही। कार्यक्रम का संचालन योगेश्वरी ने किया विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति सिंह ने कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की, विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम कविता गोयल, अमृता सिंह, बिना यादव ,सुमित,समेत माताएं व बहने उपस्थित रही।