रामपुर। मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा रविवार को जनता के बीच पहुंची और उनसे हर संभव मदद करने का वादा किया। दरअसल 6 जुलाई को सरकार द्वारा नदी किनारे मकानों का अतिक्रमण हटाया गया था जिसके काफी हद तक जनता को दिक्कते हुई। इसी संबध में मिलक की पीड़ित जनता के बीच मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा पहुंची और जनता को विश्वास दिलाया कि किसी बात से घबराने की ज़रूरत नहीं है। रुचि वीरा ने जनता से कहा कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी और साथ देंगी। रुचि वीरा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को चंदे के नाम से कोई पैसा देने की ज़रूरत नहीं है अगर इसमें अदालती कार्यवाही की ज़रूरत पडी तो हम हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में अपना वकील खड़ा करूंगी और कितना भी खर्च आएगा तो में खर्च करूंगी।