सनातन हिंदू वाहिनी की मासिक बैठक संपन्न

मोदीनगर: रविवार, 22 दिसंबर को सनातन हिंदू वाहिनी के तत्वावधान में जिला प्रभारी नवीन जैन के प्रतिष्ठान पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का संचालन श्री तिलकराज अधाना जी ने किया, जबकि अध्यक्षता श्री अनिल पंडित जी महाराज ने की।

बैठक में उपस्थित सदस्यों में मनोज शर्मा, दीपक कर्दम, अरुण कुमार एडवोकेट, आजाद कश्यप समेत अन्य लोगों ने हिंदुत्व पर अपने विचार रखे। जिलाध्यक्ष राज वर्मा जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “हिंदुओं को जातिवाद से ऊपर उठकर एकजुट रहना चाहिए। तभी हम अपने शहर और देश में सुरक्षित रह सकेंगे।”

उन्होंने वर्तमान में बढ़ते लव जिहाद के मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपनी बच्चियों को जागरूक करना होगा। “उन्हें समय पर घर लौटने और अनजान व्यक्तियों से अधिक संपर्क न करने की सलाह देनी चाहिए।

इस बैठक में नरेश ठेकेदार, सत्यपाल बैसला, कल्लू बुदाना, मोहित कश्यप, राजकुमार दूबे, कृष्णा राजपूत, अभिषेक गदाना सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।

बैठक का समापन संगठन को मजबूत बनाने और हिंदुत्व की रक्षा के लिए सभी को संगठित रहने के आह्वान के साथ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.