इंदौर: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन से उनके आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
दूसरे दिन का शानदार प्रदर्शन
गुरुवार को मैच के दूसरे दिन मध्यप्रदेश की टीम पहली पारी में 167 रन पर सिमट गई। शमी ने 19 ओवर की गेंदबाजी में 4 मेडन डालते हुए 54 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा (8 रन), सारांश जैन (7 रन), कुमार कार्तिकेय (9 रन) और कुलवंत खेजरोलिया (0) को पवेलियन भेजा।
पहले दिन शमी को कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने अपनी रफ्तार और स्विंग का बेहतरीन नमूना पेश किया।
मध्यप्रदेश की पारी का हाल
मध्यप्रदेश के लिए सुभ्रांशु सेनापति ने 47 और रजत पाटीदार ने 41 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। बंगाल की टीम ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की उम्मीदें बढ़ीं
शमी का यह प्रदर्शन आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी दावेदारी को मजबूत करता है। चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहने के बाद शमी ने दिखा दिया कि वह अब भी टीम इंडिया के लिए अहम हथियार साबित हो सकते हैं।